सिवनी में बाघ के हमलें से एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश के सिवनी में एक पखवाड़े के अंदर दूसरी घटना सामने आई है ज़हां बाघ के हमलें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि घटना दक्षिण समान्य वंश मंडल के सिवनी रेंज के चिखली और सारसडोली के बीच हुई है वीर सिंह जिसकी उम्र पच्चास वर्ष के आसपास है उस पर बाघ ने हमला किया है हमलें के बाद शोर हुआ और बाघ तो भाग गया लेकिन वीरसिह की मौत हो गई है सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग मौके पर पहुंच गए हैं

जिला मुख्यालय से बीस किमी दूरी पर सारसडोल चिखली मार्ग ज़हां दोनों ओर घने जंगल है यहां से बाइक से घर लौट रहे थे वीर सिंह पर हमला हुआ स्थानीय लोगों ने बताया कि वनप्राणी वीर सिंह को मुंह में दबाकर पंद्रह से बीस फिट तक ले गया था वहां से गुजर रहे लोगों ने बाइक को सड़क में देखा तो कोई नहीं था स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दी गई जिसके बाद लोग एकत्रित हुए वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस घटना से कुछ सवाल उठ रहे हैं आखिर क्या कारण है जिसके चलते ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है चलती मोटरसाइकिल में हमला बताता है कि हमला शिकार के रूप में हुआ क्या जंगलों में भोजन की कमी आ रही है जिसकी वजह से ये वन्य जीव रहवासी क्षेत्र में जा रहे है विगत दिनों भी एक गांव में हमला हुआ था

मृत किसान

This website uses cookies.