मकरसंक्रांति : मंडला में ठंड पर भारी पड़ेगी अस्था

हाड़ कंपाने वाली ठंड में पड़ रही मकर संक्रांति पर लोगों की अस्था भारी पड़ने वाली है। सुबह से नर्मदा घाटों में श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है जिले के कुछ स्थानों में तो दो डिग्री तक तापमान पहुंच गया था हालांकि रविवार को पूरे दिन क्षेत्र में घने बादल छाए रहे हैं जिससे ठंड कम हुई है सोमवार को सुबह से घने कोहरा छाए रहे ,ठंडी हवा चलने से दिन का तापमान 18 तक रहा है। आसमान साफ होने के बाद ठंड बढ़नी की संभावना है।

मकरसंक्रांति: नर्मदा घाटों में हजारों श्रद्धालुओं लगाएंगे डुबकी

मकर संक्रांति पर्व में नर्मदा नदी के किनारे के घाटों में हजारों श्रद्धालु कड़कड़ाती ठंड में श्रध्दा के साथ डुबकी लगाएंगे मंडला नगर में स्थित घाटों के साथ जिले के अन्य क्षेत्र ज़हां से नर्मदा नदी गुजरती है वहां पर मेले का आयोजन किया जाता है। मकरसंक्रांति पूर्व पर डुबकी लगाने के बाद खिचड़ी का प्रसाद वितरित करने की परंपरा चलती आ रही है वहीं मंडला में समाजिक संगठनों व्दारा भंडारा रख कर वितरण किया जाएगा।प्रशासन ने भी नर्मदा तट पर सुरक्षा की व्यवस्था कर रखी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो

जाने मकर संक्रांति में डुबकी का समय

मकर संक्रांति में डुबकी का समय 8.55 से 12.30 तक सबसे अच्छा बताया जा रहा है हिन्दी पंचांग के अनुसार सुबह 8.55 में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा हालांकि मकर संक्रांति को सूर्य अस्त तक डुबकी को पवित्र और पुण्य काल का माना जाता है।

मकर संक्रांति में चायना मांझा पर प्रतिबंध
मकर संक्रांति में बड़े स्तर पर पंतगबाजी में चायना डोर का उपयोग करने की संभावना को ध्यान में रखते हुए शनिवार को ही कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने चायना मांझा और नायलॉन मांझा पर प्रतिबंध लगा दिया है दरअसल मकर संक्रांति में लोग पतंगबाजी जमकर करते हैं जिसमें खतरनाक मांझा का इस्तेमाल किया जाता है जो पक्षियों और आम लोगों के लिए ख़तरनाक है इसलिए इसके निर्माण और विक्रय पर प्रतिबंध तथा सिंथेटिक सामग्री मांझा के निर्माण चायनीज मांझा के बिक्री भंडारण दुकानों में खरीद और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए है।

चिटफंड कंपनी से बचके रहें

Leave a Comment

error: Content is protected !!