मंडला में eow का छापा कर्मचारी और दो बैंकिंग कंपनी की जांच जारी

शनिवार को मंडला में eow ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के घर और पैसा जमा कराने वाली बैंकिग कंपनी के आफिस पर छापा मारा जानकारी के अनुसार दोनो ही कंपनी का संचालक नगर परिषद में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी करता हैं।

बिछिया नगर परिषद पर कार्यरत कर्मचारी शिवा झारिया के मंडला स्थित घर में eow टीम ने सुबह सुबह धावा बोला 17 सदस्यों वाली टीम आय से अधिक सम्पत्ति की जांच कर रही है। कर्मचारी के घर और शिवाशी इंडिया निधि लिमिटेड और एनबीएस माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट नाम की कंपनी के आफिस में भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जांच की जा रही है कि इन दो कंपनियों से व्यक्तिगत फायदा उठाते हुए सम्पत्ति तो नहीं बढ़ाई गई है जानकारी के अनुसार कुछ माह पहले ही बिछिया नगर परिषद में शासकीय राशी गबन के आरोप में यह कर्मचारी जेल जा चुका है फिलहाल जमानत में जेल से बाहर आया है। इससे पहले यह कर्मचारी मोहगांव जनपद में कार्यरत था वहां भी मामला चल रहा है

दोनो ही कंपनियां हो सकती है चिटफंड कंपनी

यह तो जांच में ही पता चलेगा कि शिवांशी इंडिया निधि और एनबीएस कंपनी किस तरह से संचालित हो रही थी शिवा झारिया इन कंपनियों में कितनी दखल और किस तरह से लेना देना को संचालित कर रहा था लोगों को अशंका है कि कहीं इन दो कंपनियों के जरिए बड़ा खेल न किया गया हो।

यह भी पढ़ें ईडी की कार्रवाई

Leave a Comment

error: Content is protected !!