mandla में गोवा का आनंद Lake Festival

Summer Special Lake Festival शनिवार को नर्मदा नदी पर बने बरगी बाँध तट पर पंद्रह दिवसीय झील महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। Mandla के ग्राम देवरी बकई में  यह आयोजन 5 से 20 अप्रैल तक आयोजित होगा। 

देवरी बकई ग्राम जो कि विधानसभा पनागर, बरगी और मंडला की सीमा में स्थित है, जहां की सुंदरता बहुत ही आकर्षक है। ऐसे सुंदर स्‍थल पर आयोजित इस झील महोत्‍सव के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में कई एडवेंचर गेम्स के साथ ही बरगी डैम के बैक वॉटर के पास नाइट स्टे और कल्चरल नाइट का आयोजन भी किया जा रहा है।

Lake Festival में पानी जमीन और आकाश में एडवेंचर

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जबलपुर पुरातत्व व्दारा Summer Special Lake Festival आयोजित इस कार्यक्रम में जल, थल और नभ पर साहसिक गतिविधियां होंगी। कार्यक्रम में एक ओर जहां फ्लाई-बोट पानी और हवा के बीच संतुलन साधेंगी, तो वहीं दूसरी ओर पानी को चीर कर निकलती मोटर बोट तट पर मौजूद दर्शकों को रोमांचित करेंगी। बरगी की अथाह जलराशि में हवा से बातें करती बोट और अलग-अलग ड्राइव करते युवा दिखाई देंगे, तो वहीं हाट एयर बलून पर सवार होकर आकाश की सैर का मज़ा भी प्रकृति प्रमियों के लिए कम नहीं होगा। साथ ही प्रतिदिन शाम को सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिए आयोजन स्थल पर स्विस टेंट भी लगाए गए हैं।

कार्यक्रम में पहुंचे मप्र के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि पहले भी एडवेंचर गेम के नाम से अलग-अलग स्‍थानों पर ऐसे कार्यक्रम होते थे। लेकिन मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में नर्मदा तट की सुंदर जगह पर झील महोत्‍सव का आयोजन हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि पर्यटन सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं होता बल्कि इससे संस्‍कृतियों का आदान-प्रदान होता है। वहीं इससे रोजगार के अवसर मिलते हैं।

सांसद फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते ने कहा कि झील महोत्‍सव  मध्‍यप्रदेश में पर्यटन की संभावना को तलाशते हुए पर्यटन के अवसर उपलब्‍ध करने के साथ साथ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

This website uses cookies.