डीजे का शिकार, वीडियो हुआ वायरल

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में मौजूद कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद बाघिन डीजे का एक बार फिर वीडियो वायरल हो गया है दावा किया जा रहा है कि वीडियो में डीजे शिकार को मुंह में जकड़ कर ले जाती दिख रही है बाघिन डीजे को पार्क प्रबंधन टी 97 भी कहते हैं प्रदेश में मौजूद कान्हा नेशनल पार्क में सबसे अधिक लोकप्रिय बाघिन डीजे है यूं तो फीमेल बाघ तीन से चार शावक को जन्म देते हैं मगर डीजे ने पांच शावकों को जन्म दिया है कान्हा नेशनल पार्क में मुक्की जोन में अक्सर दिखने वाली डीजे पर्यटकों की पहली पसंद है इसी क्षेत्र में इसका सबसे अधिक विचरण होता है बीते कुछ माह में डीजे और उसके शावकों का एक साथ घुम्ने का वीडियो भी वायरल हुआ था पार्क के धावा झंडी क्षेत्र में हमेशा इसकी मौजूदगी के कारण इसका नाम धावा झंडी फीमेल,( डीजे) पड़ा है वीडियो शनिवार सुबह का बताया जा रहा है इस क्षेत्र में घूम रहे पर्यटकों के कैमरे में कैद तश्ववीरों में शिकार के बाद एक चीतल को मुंह में दबाकर ले जाते दिख रही है पार्क प्रबंधन ने अभी इस वीडियो पर कुछ नहीं कहा है

This website uses cookies.