जंगल में डीजे और चार शावक खेलते अटखेलियां

मध्यप्रदेश में स्थित कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में मादा बाघ के साथ चार शावकी की तश्वीर सामने आई है बीते दो माह में बाघों के शिकार की खबरों से सुर्खियों में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के व्दारा ली गई तस्वीरों से वन विभाग और बाघ संरक्षण टीम बहुत ज्यादा खुश हैं चित्ताधारी जीवों के साथ साथ बाघों के लिए प्रसिद्ध कान्हा में बाघिन डीजे का एक वीडियो सामने आया है

जिसमें वह अपने चार शावकों के साथ दिखी चारों ही शावकों की उम्र चार से छः माह की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि वीडियो कान्हा के मक्की जोन का है दरअसल मुक्की जोन में धावा झंडी क्षेत्र में पाए जाने के कारण इस बाघिन का नाम डीजे दिया गया है इन दिनों पर्यटकों में सबसे ज्यादा आकर्षण केन्द्र रही क्षेत्र बना हुआ है किसी बालीबुड अभिनेत्री के तरह ही डीजे कुछ समय के लिए नखरे दिखा कर गायब हो जाती है और पर्यटक बस एक दीदार के लिए इंतजार करते रहते हैं
केमरा क्लिक के बीच डीजे का चारों शावक के साथ पर्यटकों के सामने आकर अटखेलियां करना मानो बालीवुड की कोई नई फिल्म का रिलिज़ समारोह में स्टारों के प्रवेश जेसा ही नजारा था

जंगल में डीजे और चार शावक खेलते अटखेलियां
बाघिन डीजे के साथ शावक

Leave a Comment

error: Content is protected !!