कर्ज में डूबे व्यक्ति ने की आत्महत्या, परिजनों ने सूदखोरी को बताया वजह

मध्यप्रदेश के शहडोल में कर्ज में डूबे व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है पूरा मामला कल्याणपुर का है यहां पर रहने वाले बिंदेश दाहिया ने अपने ही पड़ोसी श्याम सुंदर गुप्ता से कर्ज में बड़ी रकम ली थी जिसका ब्याज ही पच्चास हजार के लगभग की बन रही थी इसके अलावा भी मृतक ने बैंकों से कर्ज लिया हुआ था मृतक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी श्याम सुंदर गुप्ता व्दारा बेजा ब्याज बढ़ा दिया गया था जो कि तीन से चार लाख रुपए कर दी गई थी आए दिन आरोपी उनके घर में आकर लड़ाई किया जाता था जिससे मृतक बेहद परेशान था मृतक का बेटा राहुल दाहिया पड़ोसी को ही अपने पिता के आत्महत्या के लिए दोषी बताया है उनका कहना है कि सूदखोरी की वजह से उनके पिता ने यह कदम उठाया है मामले की जानकारी लगते ही शहडोल कोतवाली पुलिस ने मृग कायम कर परिवार और अन्य लोगों का बयान दर्ज कर लिया है एएसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि दोनों ही परिवार पड़ोसी हैं मृतक ने कर्ज लिया था जिसको लेकर इनके बीच विवाद होता था फिलहाल आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है जांच जारी है

This website uses cookies.