कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में वृध्द का शव मिला

मंडला में मौजूद कान्हा नेशनल पार्क के क्षेत्र में वृद्ध का शव सोमवार शाम को क्षत विक्षत अवस्था में मिला है मौके पर बाघ के पंजे के निशान मौजूद हैं जिससे अशंका व्यक्त की जा रही है कि बाघ के हमले से बुजुर्ग की मौत हुई है ? जानकारी के अनुसार मौके पर बुजुर्ग का सिर और शरीर की कुछ हड्डियां मिली है जिसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी गई थी मंगलवार को वन अमला और बिछिया पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की और शव के हिस्से को स्थानीय बिछिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।

पूरा मामला मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क के मुंडीदादर का है यंहा पर एक क्षत विक्षत शव मिला है। ग्रामीणो ने जिसकी पहचान मनोहरपुर के तिनसाटोला गांव के सुखराम बैगा के रूप में की है। मृतक सुखराम बैगा बीते गुरुवार को बांस लेने के लिए जंगल की ओर गए थे उसके बाद नहीं लौटे परिजन बीते पांच दिनों से उनकी तलाश में लगे हुए थे

सोमवार शाम को कान्हा नेशनल पार्क के इस कोर क्षेत्र में उन्हें मानव सिर और हड्डियां दिखी उसके पास ही कपड़े और हंसिया कटे हुए बांस के ढेर के साथ मिली जिससे उन्होंने मृतक सुखराम की पहचान बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र धुर्वे ने बताया कि सुखराम लापता थे। मौके पर मानव सिर, कुछ हडि्डयां मिली हैं। वहां पर बाघ के पैरों के निशान भी मिले। अवशेषों को बिछिया स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

ग्रामीणों को अंशका है कि जिस तरह शव मिला है वह जानवर ही कर सकता है मौके पर बाघ के पैर के निशान भी मिले हैं जिससे लगता है कि बुजुर्ग को जंगल में अकेला पाकर बाघ ने हमला किया होगा।

This website uses cookies.