कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दाखिल नहीं कर सके

मंडला लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम आज अपना नामांकन दाखिल नहीं कर सके हैं। आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। कांग्रेस के प्रत्याशी का नामांकन जमा करवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी आज मंडला आए थे आयोजित सभा को संबोधित करने के बाद जब जीतू पटवारी ,,नेता विपक्ष ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कांग्रेस के विधायक लाव लस्कर सहित कलेक्ट्रेट पहुंचे थे तब कलेक्ट्रेट में मौजूद अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि वे समय निकलने के बाद पहुंचे हैं। माना जा रहा कि सभा में अधिक समय के कारण ऐसा हुआ है निर्वाचन आयोग व्दारा नामांकन दाखिल करने का समय तीन बजे तक का था।हालांकि कांग्रेस के प्रत्याशी ओमकार सिंह ने कल मंगलवार को शुभ मुहूर्त के समय अपना पहला नामांकन दाखिल कर दिया था जिससे उनके चुनाव लडने में कोई अड़चन नहीं है।

नामांकन से पहले सभा में गरजे प्रदेश अध्यक्ष .नेता प्रतिपक्ष

मंडला में नामांकन से पहले आयोजित सभा में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और अरूण यादव पहुंचे सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बोलती कुछ है और करती कुछ है मनावर में नौ आदिवासीयों को नो हाथ के गड्ढे में गाड़ दिया गया सिवनी में आदिवासी की हत्या कर दी गई मोदी सरकार की रिपोर्ट बताती है कि मध्यप्रदेश में सबसे अधिक आदिवासी बहनों से बलात्कार हो रहा है तीन सालों में दो लाख आदिवासी बहने गायब हो गई झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल पहुंचाने वाले यही मोदी सरकार है नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने क़हा की मंडला मे स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है डॉक्टर नहीं है फग्गन सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया और हवा भर भर कर फुग्गा फुला दिया विधानसभा चुनाव में हमारे चैन सिंह ने पिन मार कर फुग्गा फोड़ दिया अरूण यादव ने कहा कि मंडला जिले का युवक रोजगार ढूंढ रहा है उसे रोजगार नहीं मिल रहा है ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि मंडला जिले के गांव गांव में सरकारी स्कूल खोलने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है रूके हुए विकास को आगे बढ़ाना है कांग्रेस जो बोलती है वहीं करती है सभा में कांग्रेस के विधायको के साथ बड़ी तादाद में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे

नामांकन सभा में फिर निकला छंटी अनुसूची का जिन्न

विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर छंटी अनुसूची का जिन्न निकल गया है। विधानसभा चुनाव के समय प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में सरकार बनने पर छंटी अनुसूची की बात कही थी आज जीतू पटवारी ने भी बात को दोहराते हुए कहा कि कि जंहा भी अस्सी फीसदी अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं वंहा पर छंटी अनुसूची लागू करेंगे प्रियंका गांधी के व्दारा छंटी अनुसूची की बात पर सबसे अधिक चर्चा छिड़ी थी। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आखिर जनता भाजपा को वोट क्यों दे इन्होंने ही कहा था बहुत हुई महंगाई की मार लेकिन पैट्रोल साठ रुपए से सौ रुपए पार हो गया खाने का तेल क्या भाव मिल रहा है दो करोड़ नौकरी देंगें का वादा था और आज नौकरी देने की बजाए देश में बैरोजगारों की लाइन लगा दी है आज देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है। इलेक्टोरल बांड को लेकर कहा कि ये लोग एसबीआई की आइ सूची से बेनकाब हो गए हैं जिन लोगों के यंहा छापा मारा उन्हीं से चंदा लिया है इलेक्टोरल बांड में सबसे बड़ा भृष्टाचार हुआ है भाजपा ने इसके जरिए भृष्टाचार किया है हम भाजपा जैसे हवा में बात नहीं करते जनता भाजपा को हरा रही है भाजपा लोगों के वोट को चुनौती दे रही है ये बातें रावण जैसी है अंहकार से भरी हुई है

नामांकन से पहले सभा में गरजे प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष

Leave a Comment

error: Content is protected !!