माई के व्दारे पहुंचे कलेक्टर, एसपी

शुक्रवार को मंडला में नवरात्रि पर्व के अवसर पर स्थापित माँ दुर्गा जी की प्रतिमाओं को कलेक्टर और एसपी दर्शन करने पहुंचे वे कृषिमंडी , बड़ी खैरी और गोकुलधाम में पहुंचकर माँ दुर्गा जी के दर्शन किए इससे पहले कलेक्टर सोमेश मिश्रा नावघाट और संगमघाट में बने विसर्जन कुंडों का अवलोकन किया। उन्होंने विसर्जन कुण्डों में प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशिक्षित तैराकों के माध्यम से ही कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विसर्जन कुण्डों का किया निरीक्षण

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार को मां दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जन के लिए नावघाट और संगमघाट में बने विसर्जन कुंडों का अवलोकन किया। उन्होंने विसर्जन कुण्डों में प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशिक्षित तैराकों के माध्यम से ही कराने के निर्देश दिए। जिससे प्रतिमाओं का विसर्जन सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके। विसर्जन के दौरान कुंड में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने कहा कि विसर्जन कुंड के समीप किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति न दें। किसी भी प्रतिमा का विसर्जन नर्मदा नदी या अन्य नदियों में नही किया जा सकेगा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने विसर्जन कुंड स्थल में लाईट का समुचित प्रबंध और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।

उन्होंने कहा कि पूजन सामग्री को एकत्रित करने के लिए पृथक से व्यवस्था की जाए। विसर्जन कुंड में पूजन सामग्री विसर्जित न किया जाए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशिक्षित स्टॉफ के द्वारा ही संपन्न कराया जाए। विसर्जन कुंड के चारो ओर बेरीकेट का निर्माण करें और उक्त बेरीकेट के अंदर किसी भी व्यक्ति को न आने दें।

उन्होंने विसर्जन स्थलों पर प्रशिक्षित गोताखोरों को तैनात रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, मंडला एसडीएम सोनल सिडाम, नगरपालिका सीएमओ गजानंद नाफड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। read more

Leave a Comment

error: Content is protected !!