कलेक्टर ने किया मंडला से बरेला मार्ग का निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आज मंडला से बरेला मार्ग का निरीक्षण करते हुए मार्ग में किए जा रहे सुधार कार्यों का अवलोकन किया। कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्हानें नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सड़क के सुधार कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि समस्यामूलक क्षेत्र की सड़क के सुधार कार्य को प्राथमिकता प्रदान करें।

जिन स्थानों पर सुधार कार्य किया जाना है वहां पहले डायवर्सन की समुचित व्यवस्था बनाएं। डॉ. सिडाना ने कहा कि कार्य के महत्व को ध्यान में रखते हुए संबंधित एजेंसी सड़क सुधार के कार्य को निर्धारित समयावधि में उचित गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

रागी की फसल देखने श्यामलाल के खेत पहुँची कलेक्टर

नारायणगंज प्रवास के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्राम देवरीकला बबलिया में श्यामलाल के खेत जाकर श्रीअन्न रागी की फसल का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित कृषक से रागी की फसल के लिए आवश्यक मिट्टी, प्रशिक्षण, लागत, मार्केटिंग तथा मुनाफे आदि के संबंध में जानकारी ली।

श्यामलाल ने बताया कि फसल रोपा पद्धति से एक एकड़ खेत में लगाई गई है जिसमें प्राकृतिक खाद जैसे जीवामृत, बीजाअमृत, दसपर्णी, नीमास्त आदि बनाकर रागी फसल पर प्रयोग किया जा रहा है। रागी फसल में कम लागत में ज्यादा मुनाफा है, इसमें अन्य फसलों के मुकाबले रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों को प्रयोग नहीं करना पड़ता है।

एक एकड़ रकबे में 4 कि.ग्रा. रागी का बीज लगता है। कृषक द्वारा 10 गुणा 10 फिट की लंबाई चौड़ाई की नर्सरी में 2 कि.ग्रा. बीज डाला गया, जिसकी एक एकड़ एरिया में रोपाई की गई, जिसमें पौधे एवं कतार की दूरी 30 गुणा 10 सेंटीमीटर रखी गई जिससे रागी का उत्पादन एक एकड़ में 8 से 10 क्विंटल तक प्राप्त होता है। श्यामलाल ने बताया कि इस बार रागी फसल का जो उत्पादन प्राप्त होगा उसका बीज बनाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को फसल लगाने हेतु प्रेरित करेंगे।

This website uses cookies.