कलेक्टर ने आँगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाई दीपावली

सोमवार को मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ’हर घर दीवाली’ कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें उपहार भी भेंट किए बच्चों से कलेक्टर ने बात की और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं और शिक्षा से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।इस अवसर पर बच्चों के बीच शैक्षणिक प्रतियोगिता का भी आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम सामुदायिक भवन स्वामी सीताराम वार्ड मंडला में आँगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित किया गया था।

दीपावली के पहले कुम्हार के घर पहुंचे कलेक्टर

सोमवार को ज़हां मंडला कलेक्टर बच्चों के साथ दीपावली त्यौहार मनाए वहीं चार दिन पहले वो अचानक मिट्टी के दीपक बनाने वाले बलराम चक्रवर्ती और धानेश्वर चक्रवर्ती के निज निवास में जाकर उनसे सौजन्य भेंट की और उनके बच्चों के साथ खुशियाँ मनाई।कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कुम्हार बलराम चक्रवर्ती से परंपरागत तरीके से बनने वाले दीपक को बनाने का गुर सीखा था इससे पहले उन्होंने आगामी दीपावली के त्यौहार में मिट्टी के बने दीपक, बर्तन, गमले और अन्य उपकरणों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें

दीपावली के अवसर पर कुम्हारों को नगरपालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायतों के हाट बाजारों में मिट्टी के दीपक विक्रय में छूट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि हाट बाजारों में मिट्टी के दीपक विक्रय करने वाले कुम्हारों से किसी भी प्रकार का कर नहीं लिया जाएगा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि कुम्हारों के द्वारा बनाए गए दीपक से हम भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं और अपने घरों को रौशन करते हैं। इसलिए हमारे जीवन की दिनचर्या में कुम्हारों के दीपकों का अत्यधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि जिले के कुम्हारों की स्थिति को सुधारने के लिए उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जिससे कुम्हार अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें।

दीपावली से पहले कुम्हार के घर पहुंचे

Leave a Comment

error: Content is protected !!