मां के शव पर बिलखता बच्चा, कलयुगी बेटे पर बिलखती मां

.

मध्यप्रदेश में भी आए दिन अजीबो गरीब मामले सामने आते रहते है.कभी इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले तो कभी दिलों को झकझोर देने वाली ,आज हम ऐंसे ही दो मामले बता रहे हैं दोनों में कहानी मां और बच्चे की है एक तरफ बेजुवान जानवर मासूम बच्चा अपनी माँ के दूर जाने से माँ के शव से लिपटता रोता बिलखता नजर आ रहा तो दूसरी तरफ मां को पीटकर अस्पताल पहुंचाने वाला बेटा दोनों ही घटना झकझोरने वाली है जिसे देख कोई भी पसीज जाए। एक घटना पन्ना जिले के अजयगढ़ पैलेस रोड की है यंहा 11 हजार केव्ही की विद्युत लाईन की चपेट में आने से मादा बंदर की मौत हो गई.जिसके बाद मासूम बच्चा अपने माँ से लिपट रोता बिल्कता रहा. कभी मां के पास जाकर चिल्लाता तो कभी वही खेलने की कोशिश करता ताकि मां उठ जाए घंटों तक यह सब चलता रहा

दूसरी घटना छिंदवाड़ा की है यहां एक कलयुगी बेटा अपने सौख पूरा न करने के कारण मां की बुरी तरह पिटाई कर दी जिसके बाद माँ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया.मामला बड़कुही चौकी के दरवाई गांव का है. पेंशन से घर चलाने वाली माँ से बेटे ने 25 हजार रूपये मोबाईल लेने के लिए माँगे लेकिन मजूबर माँ क्या करती बेटे को 15 हजार रूपये चुपचाप दे दी..बेटा इतने पैसे ही है.और नहीं है.इतना सुन ग़ुस्से में आगबबुला कलयुगी बेटे ने डंडा उठा बेरहमी से माँ की पिटाई कर दी .घायल बुजर्ग ने जेहर खा लिए.जिसे आनन फानन में सिविल अस्पताल परासिया में भर्ती करवाया गया…ज़हां बंदरिया की मौत के बाद उसके शव के पास चीखते बच्चे को देखने बड़ी तादाद में भीड़ जुटी तो इंसानी मां के पिटने पर उसको देखने वाले भी अस्पताल में जुटे दोनों ही घटना में मां है बच्चा है देखने वाले हैं बस अंतर सिर्फ इतना है मां को मारने वाला बच्चा बड़ा हो गया है और इंसान है विलाप कर रहा बच्चा छोटा है वह जानवर है

This website uses cookies.