मंडला में कांग्रेस विधायक के भाई के खिलाफ मामला दर्ज

मंडला के घुघरी थाना में विधायक नारायण पट्टा के भाई के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज हुआ है। दस दिन पहले एक गांव में जमकर हंगामा हुआ था ज़हां एसडीएम पर गंभीर आरोप विधायक ने लगाया था अब विधायक के भाई के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और जेसीबी चालक के खिलाफ अवैध उत्खनन का मामला दर्ज किया गया है।

ट्रेनी आइएस और कांग्रेस विधायक के बीच का विवाद लिया नया मोड़

8 फरवरी को ट्रेनी आइएस के व्दारा अवैध उत्खनन कर रहे जेसीबी चालक का पीछा करते हुए विधायक नारायण पट्टा के पैत्रिक गांव पहुंचना और फिर विधायक व्दारा उनके घर में घुसकर मां और अन्य सदस्यों से मारपीट करने के आरोप लगाने के मामले में अब तक कई मोड़ आ चुके हैं पहले कांग्रेस विधायक के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उतरे प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया। फिर सांसद मैदान में आए प्रशासन को आड़े हाथों लिया और अब एफआईआर। Trainee IS

सांसद की नाराज़गी के बाद प्रशासन हुआ एक्टिव ?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आने के बाद बीते रविवार को अचानक मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि समझौता वादी प्रशासन नहीं चाहिए मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करें। एसडीएम गलत है तो उन पर कार्रवाई हो और अगर चोरी की जा रही थी तो उन पर कार्रवाई हो। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि गलती करके कांग्रेस के लोग प्रशासन पर दवाब बनाते हैं और कलेक्टर सुनते रहते हैं।

युवा कांग्रेस के आंदोलन पर भी कार्रवाई

सोमवार को शराब और बेरोज़गारी को लेकर हुए युवा कांग्रेस के आंदोलन के बाद मंगलवार को मंडला प्रशासन ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार डीजे संचालक और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज किया गया है।

also read शिवाजी जयंती पर विवाद क्यों

This website uses cookies.