कार पुलिया से टकराई तीन की मौत

प्रदेश में बदलता मौसम वाहनों पर कहर बरपा रहा रहा है कोहरे ने पूरे प्रदेश को ढक रखा है जिसके चलते लगातार दुर्घटना सामने आ रही है चाचौड़ा में भी एक कार पुलिया से जा टकराई जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है मरने वालों में एक महिला और दो पुरूष हैं जानकारी के अनुसार धार जिले के देपालपुर से मृतक बरेली जा रहे थे चाचौड़ा थाने के रानीखेड़ा गांव के पास में हादसा हुआ है सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घने कोहरे की वजह से दुर्घटना की आंका व्यक्त की जा रही है

This website uses cookies.