BSNLअब स्मार्ट फोन से बिना सिम के बात कराएगा

BSNL टेलीकॉम इंडस्ट्री में नई क्रांति लाने जा रहा है BSNL नई तकनीक में काम कर रहा है जिसमें बिना सिम से एंड्राइड मोबाइल से बात की जा सकती है जिसके चलते निजी कंपनियों में चिंता बढ़ गई है जिस तरीके से बीएसएनल BSNL 4G और 5G में तेजी से कार्य कर रहा है उससे निजी कंपनियां खासी परेशान है बीते 6 माह में बीएसएनएल की तरफ 55 लाख से अधिक उपभोक्ता अपना रुख कर लिए है

हालांकि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में बुरा हाल है अब BSNL नई तकनीक लाकर इन निजी कंपनियों को और बड़ी टक्कर देने जा रही है यह नई तकनीकी डारेक्टर टू डिवाइस है इस तकनीक के माध्यम से बीना सिम के कालिंग और मैसेज की सुविधा मिलेगी BSNL की यह नई तकनीक उपभोक्ता के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं तो आखिर क्या है ये तकनीक आइए जानते है।

BSNL की यह बिना सिम की कौन सी तकनीक है

बिज तक के मुताबिक डारेक्ट टू डिवाइस तकनीकी डी 2 डी तकनीक है जिसमें सेटेलाइट और टेरेस्ट्रियल मोबाइल नेटवर्क को जोड़ती है जिससे लगातार और विश्वसनीय कनेक्टिविटी मिलती है भारत सरकार की यह कंपनी बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए यह तकनीक लेकर आ रही है बीएसएनल ने डी2 डी कालिंग सुविधा का ट्रायल
पूरा कर लिया है इस सुविधा के लिए बीएसएनएल ने ग्लोबल सेटेलाइट कम्युनिकेशन फर्म वियासेट के साथ साझेदारी की है इस तकनीक के जरिए यूजर्स को कालिग मैसेज और वीडियो कालिंग की सुविधा मिलेगी एंड्राइड मोबाइल, आइओएस और सभी तरह के स्मार्ट डिवाइस को जोड़ा जा सकेगा जिसमें स्मार्ट वॉच भी शामिल हैं डारेक्टर टू डिवाइस मौजूदा सेलुलर नेटवर्क का इस्तेमाल करके उन्हें नए सिरे से सेटेलाइट से इंटरेक्ट करने का काम करता है जो आकाश में विशाल टावर के जैसे काम करते हैं।

बीएसएनएल इस तकनीक के लिए बेहद तेजी से काम कर रही है ताकि तय समय में इसको शुरू किया जा सके इस तकनीक का फायदा सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाला है ज़हां आज भी बड़ी मुश्किल से नेटवर्क मिल रहा है जिससे कवरेज की खाई को पाटा जा सकता है कभी ग्रामीण भारत में अलग जगह रखने वाला बीएसएनल टावर होने के बावजूद आज वहां से गायब हो चुका है अब इस तकनीक के माध्यम से वह फिर अपने आप को स्थापित कर सकता है।

BSNLअब स्मार्ट फोन से बिना सिम के बात कराएगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!