नाच रहे बाराती यों को बुलेरो वाहन ने रौंदा तीन की मौत

शादी की खुशियां मातम में बदल गई जब नाच रहे बारातीयों पर एक बुलेरो वाहन चढ़ गई बताया जा रहा है कि बुलेरो वाहन बारात के पीछे चल रही रही थी चालक किसी और को ड्राइविंग सीट पर बैठाकर नाचने में व्यस्त था घटना के बाद तीन लोगों की मौत हो गई मामला शिवपुरी जिले के इंदार थाना अंतर्गत खतोरा गांव का है यहां पर रात 12 बजे एक बारात निकल रही थी। जिसमे बाराती नाचने में मग्न थे। और बारात के पीछे बारातियो की बुलेरो जीप भी पीछे पीछे चल रही थी। बताया जा रहा है कि बुलेरो चालक ने शराब पी रखी थी। तभी बारातियो को नाचता देख बह भी बुलेरो से उतर कर बारातियों के साथ नाचने लगा और बुलेरो चलाने अपने मित्र को बुलेरो स्टार्ट कर के दे दी।बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति बारात के पीछे पीछे बुलेरो चला रहा था उसने भी अत्यधिक शराब पी रखी थी। अचानक बुलेरो अनियंत्रित हुई और एक बारातियो पर चढ गई सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया 3 लोग गंभीर घायलों में से 2 लोगो को गुना रेफर किया गया और कुछ समय बाद दोनों की मौत हो गई। एक ओर घायल को ग्वालियर रेफर किया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया कुल मिलाकर इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

टृक की टक्कर से कार में सवार चार लोगों की मौत

मुरैना में तड़के छः बजे भीषण हादसा हुआ यहां पर तेज रफ्तार ट्रक कार को टक्कर मारने के बाद पलट गया वही कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, पूरा मामला जौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एमएस रोड पर रजोधा हाउस के सामने का है कार में एक ही परिवार के दो भाई एक बहन सहित चार लोग थे जानकारी के अनुसार,भूसे से भरा ट्रक सबलगढ़ से मुरैना की ओर जा रहा था, कार सवार ग्वालियर से शादी कर अपने घर जोरा लौट रहे थे, मृतक अपने घर से एक किलोमीटर की दूरी पर थे तभी यह घटना हुई कार चालक ऋषभ शर्मा सहित दो युवक की घटना स्थल में मौत, हो गई थी गंभीर रूप से घायल भाई बहन छोटू व नेहा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई ,सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने जाम सड़क को खुलवाकर घटना की जांच शुरू कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

This website uses cookies.