मंडला में गणतंत्र दिवस के पूर्व ब्लड डोनेशन

मंडला के निवास में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पूर्व ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित हुआ। रक्तदान के लिए लोगों में खासी दिलचस्पी दिखाई दी। महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मंडला सांसद और विधायक भी शामिल हुए।

मंडला के निवास में शनिवार को मुस्कुराते हुए ब्लड डोनेशन कीजिए ताकि कोई मुस्कुराकर जी सके के स्लोगन को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें पुलिस, अधिवक्ता, महाविद्यालय के शिक्षकों, जनप्रतिनिधि सहित युवाओं ने रक्तदान किया। निवास बीएमओ ने बताया कि जिले में निवास हर बार रक्तदान कार्यक्रम के आयोजन में सबसे अधिक रक्तदान करता आया है। खबर लिखे जाने तक 21लोगों ने रक्तदान कर दिया है साथ ही महाविद्यालय में अध्ययनरत 126 छात्र छात्राओं का सिकल एनेमिया की जांच की गई जिसमें एक पोजिटिव मिला है। महाविद्यालय में आयोजित शिविर से पहले रक्तदान वाहन तहसील क्षेत्र में खड़ा हुआ ज़हां पर लोग पहुंच कर रक्तदान किए।

ब्लड डोनेशन को लेकर लोगों में है भ्रांतियां

बीएमओ विजय पैगवार का कहना है आज भी बड़ी तादाद में लोगों के मन में ब्लड डोनेशन को लेकर भ्रांतियां भरी हुई है। लोगों को लगता है कि रक्तदान से शरीर में खून की कमी आ जाएगी जिसके कारण अन्य बीमारी हो सकती है। सभी सुरक्षा के उपाय और टेस्ट के बाद रक्त निकाला जाता है। लोगों में रक्तदान को लेकर कुछ प्रमुख भ्रांति है इससे तनाव बढ़ता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है सिर में दर्द होना , रक्तचाप का अस्थिर होना , इन्फेक्शन फैलना लोगों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि ब्लड डोनेट करके वे किसी अन्य व्यक्ति की जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा पुन्य का कार्य कर रहे है।

यह भी पढ़ें गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण होगा या ध्वज फहराया जाएगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!