भाजपा ने मप्र को बनाया केंसर युक्त प्रदेश: पटवारी

मंडला मे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सत्ताधारी दल पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा ने मप्र को केंसर युक्त प्रदेश बना दिया है। यंहा हर क्षेत्र में माफिया राज चल रहा है बिना भृष्टाचार के कोई काम नहीं होता है। दरअसल जीतूं पटवारी मंडला के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के मांद गांव में हो रहे किसान न्याय आंदोलन में पहुंचे थे। इस बीच कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हैं।

बुधवार को हुए किसान न्याय आंदोलन में हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे इस आंदोलन में पहुंचे नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा चुनाव में लाभ लेने के लिए वादा तो करती है मगर चुनाव जीतते ही भूल जाती है हम सरकार से बार बार पूछ रहे हैं कि किसानों को 31 सौ रुपए क्विंटल धान का , 27 सौ रुपए गेंहू का और 3 एचपी बिजली मुफ्त कब देंगे। महिलाओं को कब तीन हजार रुपए दिए जाएंगे हम जानना चाहते हैं। वहीं विधायक नारायण पट्टा ने कहा कि इस तरह के आंदोलन कांग्रेस पूरे प्रदेश में करने जा रही है कांग्रेस पूरी ताकत से किसानों का मुद्दा उठाते रहेगी।

आखिर क्यों कहा केंसर युक्त प्रदेश

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतूं पटवारी ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र को देखें वहां माफिया का राज चल रहा है खनिज माफिया, शिक्षा माफिया,शराब माफिया सब तरह के माफिया हावी है ऐसा लगता है सरकार प्रदेश को नहीं चला रही है बल्कि माफिया चला रहे मंत्री के बेटे ने दो लोगों पर गाड़ी से टक्कर मार घायल कर दिया अभी तक मामला दर्ज नहीं है इससे बड़ी अराजकता क्या हो सकती है।

भाजपा के लोगों व्दारा कांग्रेस को कैंसर ग्रस्त बताने पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा कुछ कह सकती हैं कर सकती हैं भाजपा ने प्रदेश को केंसर युक्त कर दिया है सौरभ शर्मा भृष्टाचार का केसर ही तो है प्रदेश का कोई मंत्री बिना भृष्टाचार किए काम नहीं करता है यह भृष्टाचार का केंसर नहीं है नेताओं के बेटे आम लोगों को गाड़ी से उड़ा रहे हैं इस केंसर को कब दूर करेंगे मोहन यादव।

Also read नगर परिषद का घेराव

Leave a Comment

error: Content is protected !!