परिक्षा देने जा रहे छात्रों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त

मंडला जिले के मेढी चौकी क्षेत्र में बारहवीं कक्षा का पेपर देने जा रहे छात्रों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे पांच छात्र छात्राएं घायल हो गए सूचना मिलते ही मेढी पुलिस ने सभी को इलाज के लिए मनेरी स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया है। ये सभी छात्र छात्राएं पोनियां गांव के रहने वाले हैं जो लहसर गांव स्थित परिक्षा केंद्र में जा रहे थे।

मेढी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल आमने-सामने से भिंडी है एक मोटरसाइकिल में दो छात्र थे जो गांव पोनियां से लहसर परिक्षा केंद्र पहुंच चुके थे परिक्षा केंद्र पहुंचने के बाद इन्हें याद आया कि वो अपना प्रवेश पत्र भूल गए हैं ये छात्र प्रवेश पत्र लेने के लिए अपने गांव पोनियां जा रहे थे जबकि सामने से आ रही मोटरसाइकिल में दो छात्राएं और एक छात्र सवार थे जो परिक्षा केंद्र जा रहे थे तभी दोनों बाइकों आमने-सामने से जा भिडी दुर्घटना में सभी छात्र छात्राएं घायल हुए हैं जिन्हें मनेरी स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया डाक्टर नहीं होने के चलते प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जबलपुर रिफर किया गया है।

This website uses cookies.