महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आगमन

27 अप्रैल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का मंडला आगमन हो रहा है यहां पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के महासम्मेलन और मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय पत्रों के वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही 224 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे।

224 करोड के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बारह बजे महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटैल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा मंडला जिले के निवास विधानसभा अंतर्गत जेवरा में हो रहा है यहां पर मुख्यमंत्री लाडली बहना महासम्मेलन में भाग लेंगे साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे।

श्री चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजना, आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री उद्यमक्रांति योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना सहित अलग-अलग योजनाओं के हितग्राहियों को मंच से हितलाभ प्रदान करेंगे। जानकारी के अनुसार भूमिपूजन के अंतर्गत शिक्षा विभाग के 36.81 करोड़ की लागत के सीएम राईज योजनांतर्गत शास.हा.से.स्कूल निवास के भवन का निर्माण कार्य, शिक्षा विभाग के 39.46 करोड़ की लागत के सीएम राईज योजनांतर्गत शास.मॉ.हा.से.स्कूल बिछिया के भवन का निर्माण कार्य, राजस्व विभाग के 11.07 करोड़ की लागत के संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन नैनपुर का निर्माण कार्य, राजस्व विभाग के 7.96 करोड़ की लागत के संयुक्त तहसील कार्यालय भवन निवास का निर्माण कार्य, राजस्व विभाग के 1.31 करोड़ की लागत के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन घुघरी का निर्माण कार्य, सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

कांग्रेस ने भी कसी कमर

जिले में मुख्यमंत्री के आगमन के आने से पहले कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता रख भाजपा और सरकार पर चुनाव के पहले लोगों को रिश्वत देने का आरोप लगाया साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री ने जिले में पहले भी कई घोषणाएं की है उनका आज तक पता नहीं चला है देखना है इस बार फिर क्या सगुफा छोड़कर जाते हैं वही निवास को जिला बनाने को लेकर भी कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है

जंहा जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर जिला की मांग रखी तो दूसरी तरफ निवास में कांग्रेस के विधायक ने जिला बनाओ संघर्ष समिति सहित निवास के लोगों से मुलाकात कर चर्चा की जानकारी लगी है कि कांग्रेस के विधायक और जिला बनाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर प्रशासन से समय मांगा था जिसको लेकर प्रशासन ने मुख्यमंत्री के लौटते समय मिलने की इजाजत दे दी है हालांकि विधायक अशोक मर्सकोले ने इस पर आपत्ति जताई है कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री की सभा से पहले मुलाकात हो।

भाजपा रखेगी ये मांग

जानकारी लग रही है कि इन कार्यों की मांग की जा सकती है निवास के लिए सिविल अस्पताल, मनेरी निवास नवीन विद्युतीकरण, निवास उपजेल, नर्मदा से पानी लाने को लेकर कोई बड़ी योजना,गौर बांध जो अधर में लटका है उसके लिए फिर से निविदा निकलना

This website uses cookies.