ठंड के साथ अलविदा लेता अप्रेल

ठंडी हवाओं और बारिश, बादलों के साथ अप्रेल माह की विदाई होने वाली है जिस माह में पारा 40 तक पहुंच जाता था आलम यह है कि ठंडी हवाओं के साथ तापमान लुढ़क कर 26 डिग्री के नीचे पहुंचा गया है मौसम विभाग की मानें तो 2 मई तक घने बादल और बारिश की संभावनाएं बनी रहेगी अप्रैल माह में ही भूकंप earthquake आया था बेमौसम बारिश, लू की जगह ठंडी हवाएं बता रही हैं कि जलवायु परिवर्तन के परिणाम धीरे धीरे सामने आ रहे हैं।

ठंड ,बारिश , भूकंप के साथ अप्रेल की विदाई

मध्यप्रदेश में बैमोसम बारिश और ठंड तेज हवाओं का दौर जारी है अप्रैल माह में भूकंप,ठंड तेज हवाओं के साथ बारिश रुक रुक कर हो रही है ऐसा लगता है कि अप्रेल माह इसी तरह के मौसम के साथ विदाई लेगा प्रदेश के अधिकतर जिलों में प्रति दिन मौसम बदल रहा है यहां के मंडला जिले में बीस अप्रेल से मौसम बदला हुआ है ऐसा लग रहा है कि मौसम ने अप्रेल मई और जून को खत्म कर सीधे जुलाई ला दिया हो कई बुजुर्गो का कहना है कि यह सब अच्छे संकेत नहीं है आने वाला मानसून कमजोर रह सकता है ज़हां मौसम विभाग ने अप्रेल के दूसरे पखवाड़े से तेज गर्मी के साथ लू की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की थी कि अधिकतर क्षेत्रों में समान्य से अधिक गर्मी रात में भी रहेगी इसके विपरित मौसम ने रुख अख्तियार किया हुआ है इसका कारण ट्रफ लाइन तेलंगाना से तमिलनाडु होते हुए गुजर रही है। वहीं, साउथ राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है। इन दो सिस्टम की वजह से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।

शिवराज सिंह के कार्यक्रम को न बना दे अव्यवहारिक

मध्यप्रदेश में चुनावी वर्ष जारी है जाहिर है सरकार अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार में दिलों जान से लगी है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अप्रेल मंडला जिले के दौरे पर रहेंगे यंहा पर उनके दो कार्यक्रम है पहला कार्यक्रम निवास विधानसभा के जेवरा में वे कुछ समय पहले लागू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की समीक्षा करेंगे और दूसरा कार्यक्रम कान्हा में है ज़हां पर प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने पर अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में शामिल होंगे ऐसे महत्वपूर्ण दौरे के दौरान बेवफा मौसम उनके इस दौरे में बड़ी अड़चन डाल सकती है इससे पहले भी उनके कार्यक्रम रद्द हुए हैं बारिश को देखते हुए बेशक उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जाएगी लेकिन जिस तरह से तेज हवाएं चल रही है उससे तो लगता है कि कार्यक्रम रद्द न हो जाए।

This website uses cookies.