शहडोल और मंडला में बाघ की मौत

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बाघ की मौत का मामला सामने आया शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है पूरा मामला शहडोल जिले का है यंहा के ब्योहारी वन क्षेत्र के गोदावल रेंज घोरसा बीट में एक बाघ की मौत हुई है जानकारी लगते ही वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे है वही विशेषज्ञ डाक्टरों से पोष्टमार्टम कराया जा रहा है बाघ की मौत किन कारणों से हुई है इसकी पुष्टी नही हो सकी है बाघ की उम्र आठ साल के आसपास है और उसके शरीर के सभी अंग सुरक्षित बताए जा रहे हैं इसलिए मामला बाघ के शिकार का प्रथम दृष्टया तो नहीं प्रतीत हो रहा है चूंकि मौत चार से पांच दिन पहले हुई है इसलिए शरीर से बदबू आनै लगी है दरअसल यह क्षेत्र सीधी के संजय टाइगर रिजर्व और बाधंवगढ टाइगर रिजर्व को जोडता है जिसके कारण यंहा पर बाघों का मूवमेंट होता रहता है

वही दूसरी और मंडला में भी बाघ का शव मिला है यहां पर भी शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है अंशका व्यक्त की जा रही है कि दो बाघों के बीच लड़ाई होने के बाद एक बाघ की मौत हो गई है दरअसल वन विभाग की टीम यंहा पर गस्त पर निकली थी तभी उन्हें बदबू आई पास में जाकर देखा तो बाघ का अधूरा शव मिला मौके पर अधिकारी पहुंचे और बाघ का पोस्टमार्टम कराया है विशेषज्ञ बता रहे हैं कि बाघ के शव को मांसाहारी जीवों ने खाया है , आगे की जांच रिपोर्ट से जानकारी लगेगी मौत की वजह सामने आएगी

This website uses cookies.