अजब एमपी में गजब भृष्टाचार ,मामला दर्ज

अजब एमपी में गजब भृष्टाचार का मामला सामने आया है यहां के एक लेखापाल पर आदिम जाति कल्याण विभाग में दस करोड़ रूपयों का भृष्टाचार का आरोप लगा है कलेक्टर के आदेश पर लेखापाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विभागीय दस्तावेज भी बरामद किया गया है जाहिर है इतने बड़े लेवल के भृष्टाचार को लेखापाल अकेले तो नहीं कर सकता है इसलिए अब पुलिस पूरे मामले की दस्तावेज साक्ष्य एकत्रित कर बड़ी मछलीयों तक पहुंचने की कोशिश करेगी या सब सच के निकल जाएंगे यह कुछ दिनों में सामने आ जाएगा

पूरा मामला बुरहानपुर जिले का है यहां के आदिम जाति कल्याण विभाग में छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति की राशी को निजी खातों में डाल कर विभाग को करोड़ों का चूना लगाया है दस करोड़ के आसपास के इस बंदरबांट का खुलासा होने के बाद यहां पर पदस्थ लेखापाल नारायण पाटिल के खिलाफ लालबाग थाना में पुलिस ने प्रकरण 420 का दर्ज कर लिया है साथ ही मामले से संबंधित दस्तावेजों के साथ साथ एक कमरे को भी सील कर दिया गया है जानकारी लग रही है उक्त मामले में कई अधिकारी भी पुलिस के जद में आ सकते हैं
एसपी राहुल कुमार ने बताया कि उक्त मामले में कलेक्टर कार्यालय से प्रतिवेदन मिला था उसके आधार पर दस्तावेजों की जांच चल रही है दस करोड़ के आसपास का घोटाला हुआ है और एक को आरोपी बनाया गया है

This website uses cookies.