मंडला में ठेकेदार पर कार्रवाई अमानत राशी राजसात की गई

मंडला में कलेक्टर के आदेश के विरुद्ध जाना बाजार वसूली ठेकेदार को भारी पड़ा है ठेकेदार की अमानत राशि को राजसात कर बाजार वसूली निरस्त कर दी गई है मंगलवार को जिले के सोसल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ठेकेदार दीपक बना कर बैचने वाले लोगों से बाजार टेक्स वशूल कर रहा है जिसके बाद जांच कराई गई जांच में ठेकेदार को दोषी पाया गया था।

मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा दीपावली पर्व पर जिले के ग्रामीण एवं दूर दराज के अंचलों से मिट्टी के दीपक तैयार कर विक्रय करने वालों से शुल्क नहीं लिये जाने के आदेश जारी किए गए थे। जिससे जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों के बाजारों में कुम्हार अपने मिट्टी के दीपक का विक्रय कर सकें। उक्त आदेश के बावजूद भी मंडला जिले के हिरदेनगर हाट बाजार में कुम्हारों से अनाधिकृत रूप से राशि वसूलने की खबर प्राप्त हुई थी। उक्त आदेश के परिपालन में हिरदेनगर हाट बाजार में कुम्हारों के द्वारा दीपावली पर्व पर तैयार किये गये मिट्टी के दीपक पर अनाधिकृत रूप से राशि वसूलने की खबर पर ठेकेदार नवीन चौरसिया के विरूद्ध जांच टीम गठित कर जांच कराई गई। उक्त खबर जांच में सत्य पाई गई। उक्त खबर सत्य पाये जाने पर ठेकेदार नवीन चौरसिया ग्राम हिरदेनगर के द्वारा जमा अमानत राशि 3.96 लाख रूपये राजसात जप्त की जाकर दण्डित किया गया है।

मंडला में 1नवम्बर को मनाया जाएगा मप्र स्थापना दिवस

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम 1 नवम्बर को प्रातः 11 बजे रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला के ऑडीटोरियम में आयोजित किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता, सजावट, रंगोली, ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख कार्यालयों की साफ-सफाई, स्वसहायता समूहों के माध्यम से दीपावली से संबंधित सामग्री का क्रय गो शालाओं में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा मंगलवार को जिला योजना भवन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पतालों में मरीजों के लिए फल व मिठाई का वितरण और गरीब बस्तियों में मिठाई का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शासकीय भवनों में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रात्रि में रोशनी का प्रबंध करना होगा। गरीब परिवारों के साथ दीपावली मनाई जाएगी तथा श्रमिकों को मिष्ठानन का वितरण किया जाएगा। दीपावली में आतिशबाजी के संबंध में सावधानी बरतने के निर्देश दिए जाएंगे। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। इस दौरान आतिशबाजी के कचरे को हटाने के लिए सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

This website uses cookies.