सीएससी सेंटरों पर कार्रवाई, सेंटर हुए सील

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ई केवाईसी के लिए पैसे लेने की लगातार आ रही शिकायत के बाद मंडला कलेक्टर ने सख़्ती दिखाते हुए 2 सीएससी केंद्रों को सील करवा दिया है विगत दिनों मुख्यमंत्री ने समस्त कलेक्टरों को निर्देश दिया था कि ई केवाईसी मुफ्त में होने है

मंडला कलेक्टर की कार्रवाई

कलेक्टर हर्षिका सिंह बुधवार को रामनगर क्षेत्र के हर्राटीकुर एवं बसनिया पंचायत के दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहना योजना के पंजीयन स्थलों का दौरा किया। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को समग्र ई-केवाईसी के लिए पैसे की मांग संबंधित शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार घुघरी को इन शिकायतों की जांच करते हुए तत्काल केन्द्रों को सील करने के निर्देश दिए। आदेश के परिपालन में तहसीलदार घुघरी द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत समग्र ई-केवाईसी करने के एवज में राशि लेने वाले ग्राम पंचायत हर्राटीकुर एवं बसनिया में बिलगांव के 2 सीएससी सेंटरों प्रिंस एमपी ऑनलाईन सर्विस प्रोवाइडर नंदा एवं अजय एमपी ऑनलाईन सर्विस प्रोवाइडर अजय उइके की दुकानों को तत्काल सील किया गया। साथ ही जिन हितग्राहियों से ई-केवाईसी के लिए राशि ली गई उनकी सूची भी बनाई गई। कलेक्टर ने इन हितग्राहियों को 2 दिवस में कैंप लगाकर राशि वापस करने निर्देश दिए हैं।

मंडला जिले में नल जल योजना संभालेंगी महिला स्वसहायता समूह

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज जबलपुर संभाग आयुक्त ने मंडला में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिए हैं कि हर गांव ,टोला और हर घर तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए बी चंद्रशेखर ने निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग मंडला जिला पंचायत सीईओ करें साथ ही नल जल योजनाओं का संचालन महिला स्व सहायता समूह से कराया जाए जिसके बाद अब जिले के समस्त पंचायतों में आने वाले समय में महिला स्व सहायता समूह नल जल योजना की जिम्मेदारी उठाएंगे।

सीएससी सेंटरों पर कार्रवाई, सेंटर हुए सील

Leave a Comment

error: Content is protected !!