बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत लोगों ने बस को फूंका

तेज रफ्तार बस ने एक मोटरसाइकिल में सवार युवक को चपेट में लिया जिससे युवक की मौत हो गई घटना के बाद बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने बस में आग लगा दी बस में आग इतनी बढी कि पास में ही खड़ा ट्रक भी आग के चपेट में आ गया दरअसल मनावर से इंदौर के लिए संचालित बस वर्मा ट्रैवल्स एमपी 46 4069 से धर्मपुरी क्षेत्र में हादसा हुआ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस आगे चले रहे ट्रक को ओवरटेक कर रही थी तभी सामने मोटरसाइकिल सवार युवक बस की चपेट में आ गया हादसे के बाद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन दोनों समय पर नहीं आए जिससे गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी पुलिस का कहना है कि सोमवती अमावस्या के चलते धरमपुरी क्षेत्र में बहुत अधिक भीड़ है जिसके वजह से देरी से पहुंचे वहीं बस में आग लगने की सूचना के आधे घंटे बाद फायरब्रिगेड पहुंची जिससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था

सागर जिले के शाहगढ़ थाना के अंतर्गत ग्राम कानीखेड़ी के पास झडोला मार्ग पर तारपोह निवासी कोमल पिता मठोला अहिरवार उम्र 42 वर्ष संदिग्ध हालत में मृत पड़ा हुआ मिला मृतक के सिर में गंभीर चोट थे, घटना स्थल की परिस्थिति को देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई जिसको लेकर रात्रि में मौके पर पहुची पुलिस ने मौका मुआयना किया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहगढ़ भेज दिया सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया जहा परिजनों ने हत्या होने का आरोप लगाते हुये हत्या का मामला दर्ज कराने पर अड गए पुलिस ने जांच उपरांत मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया लेकिन परिजन मानने को तैयार नही हुये जिसको लेकर बरायठा तिराहा स्थित नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया घंटों तक चक्काजाम किया गया मौके पर एस डी ओ पी शिखा सोनी ने पहुचकर परिजनों को समझाया एवं जांच करने का आश्वासन दिया उंसके बाद चक्काजाम खोला गया ,

बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत लोगों ने बस को फूंका

Leave a Comment

error: Content is protected !!