क्रेसर निर्माण के दौरान एक दिवारी गिरी दो की मौत

मध्यप्रदेश के जबलपुर में निर्माणाधीन क्रेसर में दो मजदूरों की मौत हो गई है पूरा मामला जबलपुर के बरगी थाना अंतर्गत धाधरा गांव का है यहां पर एक क्रेशर के निर्माण के दौरान रिटर्निंग दीवार ढ़ह गई जिसमें वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने जब मुरम हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला तो दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, सारंगी थाना प्रभारी रीतेश पाण्डेय ने बताया कि धाधरा गांव में महाकाल क्रेशर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें यह हादसा हुआ है एक दिवार गिरने से हादसा हुआ है , हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस क्रेशर का मालिक कौन है और ये मजदूर किस ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे, हालांकि इस हादसे के पीछे लापरवाही को ही कारण माना जा रहा है। मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरणों और विशेषज्ञ के बिना ही काम पर लगा दिया गया था। बहरहाल पुलिस ने मृत मजदूरों के शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से मजदूरों में दहशत का माहौल है और फिलहाल काम भी रोक दिया गया है।

This website uses cookies.