अवैध सागौन लकड़ी पकड़ाई चार गिरफ्तार नौ फरार

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में सबसे पुराने और बेहतरीन किस्म की सागौन के जंगल मौजूद हैं जानकारों के अनुसार ये सागौन जंगल एशिया के पुराने जंगलों में से एक है सागौन जितना पुराना होता है उसकी लकडी उतना ही चमकदार और मंहगी होती है यही वजह है कि इस जिले में लकड़ी तस्कर बेहद सक्रिय रहते हैं एक बार फिर लकड़ तस्कर वन अमले के हत्थे चढ़े हैं यंहा पच्चास हजार की सागौन लकड़ी के साथ चार लोग वन विभाग के हत्थे चढ़े हैं जबकि नौ लोग मौके से भागने में सफल हो गए सूचना पर वन अमले ने सागौन लकड़ी की सिल्ली बनाने वाली जगह में धावा बोला था ज़हां से बड़ी तादाद में लकड़ी बरामद हुई है जानकारी के अनुसार जिले के नैनपुर क्षेत्र के पांडिवारा कक्ष क्रमांक 82 में कुछ लोग सागौन के लठ्ठों से सिल्ली बना रहे थे वन विभाग के छापे में 150 पटिया 0.757 घन मीटर जिसकी कीमत पच्चास हजार रुपए के आसपास है वन विभाग का कहना है कि चार आरोपी पकड़े गए हैं जबकि नौ आरोपी फरार है ये लोग जंगल से सागौन को काटकर नैनपुर और आसपास के क्षेत्रों में बेचा करते थे फरार आरोपीयों की तलाश जारी है

अवैध सागौन लकड़ी पकड़ाई चार गिरफ्तार नौ फरार
जप्त सागौन लकड़ी

Leave a Comment

error: Content is protected !!