जबलपुर में खालिस्तान समर्थक भिंडरावाले का पोस्टर

मध्यप्रदेश के जबलपुर में खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर लगाने के आरोप में एक युवक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है घटना दो दिन पुरानी है जब एक धार्मिक रैली में ट्रेक्टर पर खालिस्तानी समर्थक का पोस्टर लगाया गया पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल युवक को गिरफ्तार किया गया
पूरा मामला रांझी क्षेत्र का है ज़हां पर गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर धार्मिक रैली आयोजित की गई थी आरोप है कि इसी धार्मिक रैली में 19 वर्षीय युवक प्रभजोत सिंह ट्रेक्टर लेकर पहुंचा जिसके सामने इसने खालिस्तानी समर्थक का एक बड़ा पोस्टर लगा रखा था साथ में म्यूजिक सिस्टम था जिसमें भी भिंडरावाले के समर्थन में गाने बजा रहा था समारोह को आयोजित करने वाली समिति ने इस युवक को रोका था लेकिन युवक नहीं माना घटना स्थल में ली गई फोटो से साफ लग रहा है कि इस युवक ने बाकायदा भिंडरावाले के फोटो के साथ नो कम्पटिशन लिख रखा था
जबलपुर एसपी सिध्दार्थ बहुगुणा ने बताया कि पुलिस को उक्त घटना की जानकारी लगी थी पुलिस ने उस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे और कार्यक्रम के वीडियो की जांच की और उसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया एसपी ने बताया कि युवक महज बारहवीं तक ही पढ़ा है ट्रेक्टर उसके घर का ही था इस मामले में कोई और शामिल हैं या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है

जबलपुर में खालिस्तान समर्थक भिंडरावाले का पोस्टर
जबलपुर की एक रैली में खालिस्तानी समर्थक का पोस्टर

Leave a Comment

error: Content is protected !!