तेंदुआ का मिला शव, खेतों में लगे फंदे में मौत की अशंका

सरकार द्वारा वनजीवों के सरंक्षण के लिए हजारों प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इन प्रयासों को दिन प्रतिदिन कोई न कोई झटका जरूर लग रहा है आज भी एक झटका लगा है शिवपुरी जिले के खनियांधाना में आज एक तेंदुए का शव मिला है जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि हेरोडखेडी डोंगा के जंगल में तेंदुआ का शव मिला जिसे कुछ ग्रामीणों ने देखा था सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और पोस्ट मार्टम के लिए शिवपुरी जिला मुख्यालय भेजा दिया गया है वन विभाग जांच में लगा हुआ है विभाग को अशंका है कि खेतों में जानवरों से फसलों के बचाव में लगे फंदे में फंसने से तेंदुआ की मौत हुई हो बाद में इसके शव को जंगल में फेका गया हो

तेंदुआ का शव

Leave a Comment

error: Content is protected !!