नारायण का चक्र चला

संगठन और सरकार में बदलाव करने की अपील

मप्र में चुनावी साल शुरू हो गया है संभवतः दिसम्बर 23 में मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक साथ चुनाव हों जाएंगे चुनाव के पहले ही प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया ताजा मामला भाजपा विधायक का ही सामने आया है मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर गुजरात चुनाव में जीत की बधाई देते हुए मांग की है कि गुजरात के तर्ज में मप्र में भी बदलाव की जरूरत है प्रदेश की सत्ता और संगठन में बदलाव करने से एंटी इनकंबेंसी समाप्त हो जाएगी त्रिपाठी ने मांग की है कि सत्ता में नये चेहरों को मौका मिलना चाहिए। बता दें कि नारायण त्रिपाठी अक्सर अपने बयान से सुर्खियां बटोरते रहें हैं कभी कमलनाथ सरकार को समर्थन तो कभी अलग विंध्य राज्य की मांग कर पहले भी भूचाल ला चुके हैं
भाजपा के इन विधायक महोदय का दावा है कि कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि संगठन में बदलाव हो इसका मतलब साफ है कि नारायण त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को बदलना चाहते हैं इस बार फिर नारायण का चक्र चला है किसकी गर्दन उड़ेगी या इस बार नारायण की अंगूली कटेगी सियासी संग्राम में यह मामला कहा तक पहुंचता है

Leave a Comment

error: Content is protected !!