मंत्री के बयान के विरोध में ब्लाक से लेकर राजधानी तक कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान के विरोध में कांग्रेस कल से जिले के हर ब्लाक में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।

मंडला में बुधवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष और बिछिया विधायक नारायण पट्टा के व्दारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को महिला विरोधी बयान बताते हुए कहा गया कि प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं ने अपना हक मांगा तो भाजपा के मंत्री ने उन्हें भिखमंगा कह दिया । मातृ शक्ति का अपमान है इस बयान के विरोध में कांग्रेस 6 मार्च गुरुवार से जिले के हर ब्लाक में मंत्री का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग करेगी। इसके बाद 8 मार्च को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता के अगुवाई में 11 मार्च को भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

महिलाओं का अपमान कर अधिकार छीनने की कोशिश

प्रेसवार्ता में कांग्रेस विधायक और जिला अध्यक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने सत्ता पाने के लिए तीन हजार रुपए प्रतिमाह देने का लालच देने वाली भाजपा ने एक हजार और बारह सौ पचास रूपए दिए और अब धीरे-धीरे अपात्र बताकर महिलाओं को योजना से वंचित कर रही है। 18 साल की शिवराज सरकार और अब मोहन सरकार में प्रदेश में मौजूद हर एक जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बद से बद्तर हो चुकी है। जनता जब अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन देती है तो प्रदेश के नेता उन्हें भिखारी बता कर अपमानित करते हैं। 

विधायक नारायण पट्टा ने कहा कि भाजपा और उसके मंत्री जवाब दे कि प्रदेश अगर इतना ही विकसित है तो टोकना भर भर के आवेदन क्यों आ रहें हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने की अपेक्षा उन्हें अपमानित क्यों किया जा रहा है क्या मुख्यमंत्री अपने मंत्री से इस्तीफा लेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!