Mandla news निवास में कलयुगी पत्नी ने अपने आशिक से पति को ही मौत के घाट उतरवा दिया। लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसके बाद मामले से पर्दा उठ गया । गुरुवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी विद्या सिंगरौरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि शुक्रवार को मुख्य आरोपी शिवम चौरसिया को न्यायलय में पेश करके तीन दिन की रिमांड ली गई है।
निवास थाना में पदस्थ एसआइ आरूण कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को मृतक राजाराम उम्र 28 वर्ष की निवास शहपुरा मार्ग में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पुलिस को मिली थी जब तक पुलिस मौके पर पहुंची राजाराम की मौत हो चुकी थी मौके पर मिले कुछ सबूत से स्पष्ट हुआ कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या है। गांव के लोगों से मिली जानकारी के बाद मृतक की पत्नी को दूसरे दिन हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिससे पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली।
Mandla news पत्नी चाहती थी तालाक करती थी परेशान
पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि वो मृतक से शादी ही नहीं करना चाहती थी इसलिए वो पति को पसंद ही नहीं करती थी, वो लगातार तालाक की बात कहती थी इसको लेकर भी उसने कई बार धमकाया था मगर मृतक का पत्नी से अपार प्यार और तालाक के बाद मां का बुरा हाल होने के डर से उसे छोड़ना नहीं चाहता था। पुछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी शिवम चौरसिया से आरोपी विद्यया का संबंध दो वर्ष से चल रहा था।
शातिर आरोपी लगातार बदल रहा था लोकेशन एमपी यूपी बार्डर से धरा गया
17 फरवरी को गांव के लोगों की अशंका पर पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को ट्रेस करना शुरू कर दिया था जबलपुर की ओर का लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने रात में ही इसका पीछा किया पर शातिर आरोपी ने जबलपुर में मोबाइल बंद कर लिया सुबह जब आरोपी ने मोबाइल आन किया तो उसका लोकेशन सतना था जब तक पुलिस कुछ करती मोबाइल बंद हो गया था।
परेशान पुलिस ने जब आरोपी पत्नी का मोबाइल जांच की तो पता चला कि दोनों इंस्टाग्राम में बात कर रहे हैं। पति की हत्या हो जाने के बाद भी दोनों सम्पर्क में थे। जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली और गुरुवार को आरोपी को एमपी यूपी बार्डर सिमरिया थाना क्षेत्र में एसआइ अरूण आर्मो जय पाण्डेय अवधेश पासी और रवि मरावी ने पकड़ा। थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि मुख्य आरोपी ने मृतक को निवास में जमकर शराब पिलाई उसके बाद वारदात को अंज़ाम दिया था।
शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है जिससे घटना में शामिल अन्य आरोपीयों की जानकारी मिल सके। हालांकि पूछताछ में अब तक दो अन्य सहयोगी होने की बात सामने आ चुकी है। जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर सकती हैं खास बात यह है कि मृतक के घर में पहले चोरी हुई थी जिसमें चोर 6 से 7 लाख रुपए के सामान पर बड़ा हाथ मारा था पुलिस इस बात की भी जानकारी एकत्रित कर रही है कि कहीं हत्या में शामिल लोगों का इस चोरी पर कोई हाथ तो नहीं था
प्रेम और नफ़रत की जंग में नफ़रत जीत गई
एक तरफ पत्नी की पति के प्रति बेहाताशा नफ़रत दूसरे तरफ पति का पत्नी से अपार प्रेम की यह दर्दनाक दास्तां है जिसमें नफरत जीत गई। शादी के चार वर्ष बाद भी न के बराबर साथ रहने के बावजूद अपने परिवार को साथ लेकर चलने की कोशिश ने 30 वर्षीय राजाराम को इतनी दर्दनाक मौत दे दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी ने साफ कहा अगर मेरी बात मान जाता तो जिंदा होता।
read more विधायक के भाई


Aditya Kinkar Pandey is a Since completing his formal education in journalism in 2008, he has built for delivering in-depth and accurate news coverage. With a passion for uncovering the truth, Aditya has become bring clarity and insight to complex stories. work continues to investigative journalism.