महिलाओं ने खोला मोर्चा,शराब पर भौकाल

दस हजार के जुर्माना का प्रावधान

मंडला /मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने शराब बंदी और शराब वितरण प्रणली पर सरकार को घेर रखा है दूसरी तरफ कई जिलों व ग्रामीण अंचलो पर महिलाएं भी मुखर हो कर घरों की चार दिवारी तोड़ कर मोर्चा खोल दिया है, आदिवासी बहुल्य जिला मंडला में भी शराब को लेकर महिलाओं का बबाल देखने मिल रहा है मामला मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड के ग्राम हीरापुर का है जंहा महिलाओं ने शराब को लेकर अब बीड़ा उठा लिया है, एक नए अंदाज में शराब मुक्त गांव बनने की कोशिश शुरू कर दी है,

हाथो में लाठी,डंडे लिए गांव में नाश मुक्ति रैली निकाल कर शपथ दिलाते हुऐ, घर घर में जाकर महिलाओं ने शराब बेचने वालों को शक्त लहजे में समझाया है ,साथ ही शराब जुर्माने का प्रावधान किया है.उन्होने बताया कि गांव की सभी महिलाओं ने ग्राम में एक नियम पारित किया कि जो भी व्यक्ति गांव में शराब बनाते हुए मिलेगा उस पर 10 हजार ₹. का जुर्माना लगाया जाएगा, शराब पीने वाले पर ₹. 5 हजार का जुर्माना और सूचना देने वाले को ₹. 2 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा.उन्होने कहा कि अब यदि इस पर भी बात ही बनी तो समाज से बहिष्कृत भी कर दिया जायेगा.बहरहाल अब देखना होगा कि महिलाओ का यह अभियान गांव को नशा मुक्ति से कब तक आजादी दिलाता है

Leave a Comment

error: Content is protected !!