मंडला में प्रशिक्षु आइएस को ग्रामीणों ने घेरा

मंडला में एक प्रशिक्षु आइएस को आक्रोशित ग्रामीणों ने चारों तरफ से तब घेर लिया जब वो जेसीबी चालक का पीछा करते हुए एक गांव में जा पहुंचे जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे मारपीट किए और महिलाओं से बदसलूकी किए हैं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर प्रशिक्षु आइएस को गांव से बाहर निकाला हालांकि गांव वालों के सामने अधिकारी को माफी मांगनी पड़ी फिलहाल उन्हें जिला मुख्यालय ले आया गया है।वही पूरे मामले में जिला प्रशासन ने जांच की बात कही है।

प्रशिक्षु आइएस पर विधायक के घर में घुसकर मारपीट का आरोप

शनिवार को जिले के घुघरी में पदस्थ एसडीएम आकिब ख़ान को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा ग्रामीणों ने उन्हें चारों तरफ से तब घेर लिया ग्रामीणों के आक्रोश से बचने के लिए उन्होंने अपने वाहन का सहारा लिया दरअसल एसडीएम पर जेसीबी चालक का पीछा करते हुए विधायक नारायण पट्टा के पैत्रिक घर में घुसकर चालक से मारपीट करने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार एसडीएम ने एक स्थान पर जेसीबी मशीन से अवैध खनन होते देखा था एसडीएम को आता देख जेसीबी चालक जेसीबी सहित भागा और नजदीकी गांव में वाहन को खड़ा कर एक घर में चला गया पीछे से एसडीएम वहां पहुंचे थे। घटना को लेकर बिछिया विधायक नारायण पट्टा ने आरोप लगाया है कि चालक उनके पैत्रिक घर में था एसडीएम व्दारा घर में घुसकर चालक से मारपीट की जा रही थी।

उनके परिवार की महिलाओं ने जब बीच-बचाव किया तो उनसे बदसलूकी की गई है नारायण पट्टा ने कहा कि चालक पर कार्रवाई करते इससे किसी को कोई आपत्ती नही है मगर घर की महिलाओं से बदसलूकी करना ठीक नहीं है इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस घटना को लेकर थाना में लिखित शिकायत भी की गई है।

पूरे मामले में पत्रकारों से बात करते हुए अपर कलेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि एसडीएम दौरे पर थे अवैध उत्खनन होता देख कार्रवाई कर रहे थे मौके से चालक वाहन सहित भागा और एक घर में चला गया ज़हां ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया फिलहाल उन्हें पुलिस की मदद से जिला मुख्यालय लाया जा चुका है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!