शनिवार को मंडला में चार दुर्घटनाओं में सात की मौत

मंडला में शनिवार का दिन हादसों भरा रहा देर रात से शाम तक हुए चार दुघर्टनाओं में सात लोगों को जान गंवानी पड़ी है दुर्घटना में डंफर चालक , सहायक ,एक स्कूटी सवार और तीन मोटरसाइकिल सवार है जबकि एक अन्य घटना में सड़क में टहल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है।

टृक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम छः से सात बजे के बीच फूल सागर के बम्होरी में मोटरसाइकिल सवार टृक के चपेट में आ गए जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई मृतक खुकसर एवं डूंगरिया ग्राम के बताए जा रहे हैं जिसमें पिता और पुत्र के साथ एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं जानकारी लगते हैं कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है

जबकि दूसरा हादसा शहर के नजदीक कटरा के पास हुआ है यंहा पर स्कूटी सवार बस को ओवरटेक कर रहे थे तभी स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिससे वे बस के पहिए के नीचे आ गए और उनकी घटना स्थल में मौत हो गई बताया जा रहा है कि स्कूटी में सवार व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग सीएमओ आफिस में फार्मासिस्ट पद पर पदस्थ थे।

तीसरा मामला नैनपुर क्षेत्र का है यंहा पर एक 19 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया युवक ग्राम पंचायत ईश्वरपुर का रहने वाला है शाम को युवक सड़क में टहल रहा था तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और घटना स्थल से भाग गया।

बीते 18 घंटे में दुर्घटना में सात की मौत

मंडला में शनिवार देर रात से शुरू हुआ दुर्घटनाओ का सिलसिला शाम तक जारी रहा शनिवार देर रात को बम्हनी थाना क्षेत्र में रेत के डंपर के पलटने से दो लोगों की मौत हुई जानकारी के अनुसार डंफर रेत से लदा हुआ था जो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया और पलट गया हादसे में चालक और सहायक डंफर के नीचे दबे रहे जिससे दोनों की मौत हो गई। बीते 18 घंटों में हुए सड़क दुघर्टना में सात लोगों को जान गंवानी पड़ी है

Leave a Comment

error: Content is protected !!