बोरबेल में गिरा मासूम, पच्चास फिट नीचे फंसा

एक सप्ताह पहले ही परिवार ने खेत में खुदावाया था बोरबेल प्रशासन पहुंचा मौके पर

बैतूल / जिले के आठनेर अंतर्गत आने वाले गांव मंडावी में शाम पांच बजे के आस पास एक मासूम बच्चा खेत के बोरबेल में गिर गया है परिवार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है बच्चे का नाम तन्मय बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग छः वर्ष है बच्चा खेत तक कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं लग सकी है घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बच्चे को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है मौके पर तहसीलदार आठनेर को भेजा गया है। कलेक्टर और एसपी भी मौके के लिए रवाना हुए हैं बताया जा रहा है कि बच्चे के परिवार ने 8 दिन पहले ही खेत में 400 फीट गहरा बोर करवाया था। इस बोर में उनका बेटा गिर गया है। बच्चा न दिखने के बाद परिजनों जैसे ही बोरबेल तक पहुंचे रोने की आवाज आग जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि बालक बोर में 50 फीट गहराई पर फंसा हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!