मंडला में महिला के हाथ में फूटा सुअर मार बम

मंडला में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया यंहा पर जंगल में मवेशियों को चराने के लिए गई महिला के हाथ में सुअर मार बम फट गया घायल अवस्था में महिला को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां इलाज जारी है। जानकारी लगते ही पुलिस अस्पताल पहुंचकर महिला से घटना के विषय में जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।

महिला ने पत्थर समझ उठाया फट गया हाथ में बम

पूरा मामला मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र का है यंहा के मंसूर घुघरी गांव में रहने वाली महिला रेवती बाई एक अन्य साथी के साथ नजदीकी जंगल मवेशियों को चराने के लिए गई थी लौटते वक्त मवेशियों को हांकने के लिए उसने पत्थर समझ कर बम को उठा लिया हाथ में आते ही बम हाफट गया घायल रेवती बाई ने बताया कि हरा कलर का पत्थर जैसे उसे दिखा था उसने मवेशियों को मारने के लिए उठाया था

परिवार के सदस्य मुलैया सिंह ने बताया कि महिला प्रतिदिन मवेशियों को चराने के लिए उस जंगल में जाती है आज दस बजे के करीब वह जंगल गई थी उसके पास फोन आया कि पत्थर फट गया हाथ में हम तुरंत जंगल पहुंचे स्थल को देखने से पता चला कि सूअर मार बम फटता हैं

निवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्जन ऐसे गांव हैं जहां पर कभी न कभी जंगली जानवरों को मारने के मामले सामने आते रहे हैं मसूर घुघरी के जंगल में पहले भी जंगली सूअर मारने के लिए बम या जाल बिझाने की घटनाएं सामने आ चुकी है।read

Leave a Comment

error: Content is protected !!