मंडला कलेक्टर ने आधा दर्जन अधिकारीयों पर की कार्रवाई

मंडला कलेक्टर ने कार्य में लापरवाह तहसीलदार और जनपद सीईओ सहित आधा दर्जन अधिकारीयों पर कार्रवाई की है कलेक्टर व्दारा निर्देशित करने के बावजूद घुघरी निवास, तहसीलदार और नारायणगंज ,मवई, मंडला की जनपद सीईओ , सीएमओ व्दारा लापरवाही की गई जिसके चलते अर्थदंड लगाया गया है।

मंडला कलेक्टर ने तहसीलदारों पर लगाया अर्थदंड

म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी में लापरवाही के चलते कलेक्टर मंडला ने तहसीलदार घुघरी चंद्र कुमार वट्ट पर सात हजार दौ सो पचास रूपए का अर्थदंड लगाया है इससे पहले तहसीलदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था जिसका प्रतिउत्तर समाधान कारक न होने के कारण कलेक्टर मंडला ने अस्वीकृत कर दिया और कार्रवाई की है

दरअसल तहसीलदार घुघरी के व्दारा म.प्र. लोक सेवा केन्द्र/एम.पी. ऑनलाईन/ऑनलाईन ई-केवायसी के माध्यम प्रेषित 29 आवेदन पत्रों का निश्चित समय-सीमा में निराकरण नही किया गया था म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के पैरा 7 (1) (ख) के प्रावधानों के तहत् 29 आवेदनों का दो सौ पचास रूपये प्रति दिवस प्रति आवेदन पर एक कार्यदिवस के विलंब हेतु कुल राशि सात हजार दो सौ पचास रूपये मात्र की शास्ति अधिरोपित की गई है। वहीं निवास तहसीलदार शंकर लाल मरावी पर सीएम हेल्पलाइन का समय पर निराकरण न करने पर पांच सौ रुपए का जुर्माना लगाया है।

जनपद के सीईओ, सीएमओ सहित आधा दर्जन पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया था कि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। इसके बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण व अटेंड नहीं किया गया।

जिसके कारण विनोद मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंडला पर पांच हजार रूपए, भागचंद टिमहरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई और गौरीशंकर डेहरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारायणगंज पर पांच-पांच सौ रूपए, मुकेश पटेल उपवनमंडल अधिकारी, अनंत कुमार पटले कनिष्ठ अभियंता, श्रीमती मीना पटेल मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत बम्हनी, संजय सहलाम जेल अधीक्षक पर पांच-पांच सौ रूपए का जुर्माना अधिरोपित करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक उक्त अधिकारियों के विरूद्ध यह कार्यवाही सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने के कारण किया गया है। also read

Leave a Comment

error: Content is protected !!