बेलगाम ट्रक ने कुचला डेढ़ दर्जन लोगों को

छः लोगों के मौत ,एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर

रतलाम/ जिले के सातरुंडा में बाइक सवार और सडक डिवाइडर के पास में बैठे लोगो को बेलगाम ट्रक ने कुचला है शुरुआती जानकारी में खबर मिल रही है कि तीन से चार बाइक सवार और डिवाइडर के पास बैठे छः से सात लोग ट्रक के जद में आ गए हैं औ जिससे 6 से ज्यादा लोगों की मौके पर मौत की सूचना मिल रही है जबकि एक दर्जन लोगों घायल हैं बताया जा रहा कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती, जानकारी के अनुसार टक रतलाम से इंदौर जा रहा था रतलाम के सतरूडां चौराहे पर आगे चल रहै बाइक सवारों को रौंदते हुए सबको के बीच बने डिवाइडर जिसमें बस के इंतजार में लोग बैठे थे उन पर चढ़ गया जानकारी लगते ही मौके पर प्रशासन पहुंच चुका है घायलों को जिला अस्पताल में भेजा गया है प्रत्यक्षदर्शी टक में जानवरों के होने की बात बता रहे हैं

Leave a Comment

error: Content is protected !!