हथियार लूटेरे पकड़े गए, पुलिस चौकी से लूटे थे हथियार

17 बंदूक, 652 कारतूस जप्त चार गिरफ्तार

नेपानगर वन परीक्षेत्र की बाकडी वन चौकी से हथियार बंदूक लूट कांड मामला मे आठ नामजद आरोपियों में से पुलिस ने चार आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है है.इससे पहले पुलिस के हाथों 17 बंदूक 652 कारतूस तालाब के पास लावारिस हालत में पड़े मिले थे. जानकारी के अनुसार घटना 28 नवम्बर शाम कि है.जब चौकीदार से हाथापाई करके आरोपियों ने लूट कांड को अंजाम दिया था.एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस वार्ता मे जानकारी देते हुये.घटना का खुलासा किया कि.वन चौकी बाकड़ी में 15-20 लोगों द्वारा चौकी के सुरक्षाकर्मी भोला बारेला और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर चौकी के शास्त्रग्रह अलमारी में रखी 17 बंदूकें व कारतूस लूटकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था.सुरक्षाकर्मी भोला बारेला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 832/22 धारा 395,397 भादवि का दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु कई टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है, डकैती के तीनों आरोपियों को।पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!