उन्नति के नाम पर लगा दिया लाखों का चूना

शेयर बाजार में दर्ज फंड हाउस की तर्ज पर उन्नति नाम की वेबसाइट बना तगड़े रिटर्न का लालच देकर दर्जन भर लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है मामला मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र का है यंहा पर एक युवक ने दो दर्जन लोगों को अपनी बातों के जरिए लालच देकर बीस से तीस लाख का चूना लगा दिया है उन्नति नाम की बनी वेबसाइट इस तरीके से बनाई गई है जिसे देखकर लगता है कि कंपनी हाईप्रोफाइल है सोमवार को एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने इस युवक को निवास थाना लेकर पहुंचे जहां पर पुलिस ने इस युवक से पूछताछ किया है शुरूआती जानकारी यह मिली है कि यह युवक एक वेबसाइट बना कर उसमे लोगों का प्रोफाइल बनाकर उनसे पैसा लेता था एक लाख जमाकर करने पर 12500 रू प्रति महीने ब्याज मिलेगा लोग लालच में आकर आंख मूंद कर इस युवक को पैसे देते गए जब किसी को रिटर्न नहीं मिला तो इस युवक से संपर्क करते रहे किंतु यह युवक लोगों को चक्कर कटवाता रहा है।

उन्नति वेबसाइट ब्रोकिंग कंपनी के तर्ज पर बनवाई थी

महज बारहवीं तक पढ़ा एक गांव का युवक इतना शातिर हो सकता है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है निवास से पांच किलोमीटर दूर बिसौरा गांव का विकास रजक युवक उन्नति के नाम से एक वेबसाइट बनाई है जिसमें इसने इतने पेज का इस्तेमाल किया है जिसे देखकर अच्छे अच्छे लोग भी नहीं समझ सकते हैं कि इसमें फर्जीवाड़ा है इस युवक का कहना है कि इसने वेबसाइट जबलपुर से बनवाई है लेकिन लगता नहीं है इतने हाइली तरीके से जबलपुर में वेबसाइट बनाई जा सकती है इस वेबसाइट के जरिए ये लोगों का एकाउंट खोलता था जिसमें सदस्य का प्रोफाइल फंड ट्रांसफर करने तक के विकल्प दिए हैं इसके चुंगल में फंसे लोगों का कहना है कि इस युवक ने कई बार कहा है कि आपके प्रोफ़ाइल में रिटर्न फंड आ गया है लेकिन जब उस फंड को अपने खाते में डालते हैं तो नहीं जाता है। बनाई गई वेबसाइट में इसका पता मुंबई का दिया हुआ है जबकि आरोपी यह सबके सामने बता रहा था कि यह मेरे व्दारा बनवाई वेबसाइट है।

अलग अलग बात कर घुमा रहा लोगों को

इसके शिकार हुए लोग जब थाना लेकर पहुंचे थे तब विकास रजक ने सिर्फ इतना काबूल कर लिया है कि बीस से पच्चीस लाख रुपए लिए हैं जब भौकाल न्यूज ने पूछा कि यह पैसा कहां लगाते थे तो युवक ने कहा ट्रेडिंग करता था निफ्टी में हमने पूछा कि किस कंपनी में डिमेट एकाउंट खोला था इसने कंपनी का नाम बताया उसके बाद पलट गया कि वो नहीं खेलता है बल्कि इंदौर के व्यक्ति के जरिए पैसा लगाता है एक सप्ताह में पैसा आ जाएगा तो वापिस कर दूंगा कभी इंदौर से पैसे आने की बात तो कभी घर बेचकर पैसा लौटाने की बात करता रहा है इसके मोबाइल से जानकारी अभी तक जो मिली है उसके अनुसार तीन बैंक खाते पांच से ज्यादा मोबाइल नंबर है इसने बाकायदा कस्टूमर केयर बनाया हुआ था जिसमें एक युवती को रखा हुआ था।

निवास थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विकास रजक के खिलाफ फरीयादी अभिषेक साहू और अन्य ने शिकायत की थी जिसके बाद निवास पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शुरूआती पूछताछ कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल इस मामले में 23 लोगों की जानकारी मिल रही है जो इसके शिकार हुए हैं हो सकता है आगे और भी लोग बढ़ जाए थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर अपराध कायम कर जांच की जा रही है

read mare

Leave a Comment

error: Content is protected !!