सीएम ने की डिंडोरी और मंडला में ताबड़तोड़ कार्यवाही

चार आला स्तर के अधिकारियों पर गिरी गाज

मंडला / डिंडोरी – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महाकौशल क्षेत्र के दो जिले डिंडोरी और मंडला में औचक निरीक्षण किया, दोनों ही जिलों में सीएम ने चार आला स्तर के अधिकारियों को सबक सिखाते हुए निलंबित कर दिया है डिंडोरी में ज़हां जलसंसाधन विभाग के तीन अधिकारियों पर गाज गिरी तो वहीं मंडला पंहुचा कर यंहा के जिला अस्पताल के प्रमुख अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दे दिया है आज सुबह मुख्यमंत्री जबलपुर डुमना हवाई अड्डे पहुंचे थे जानकारी लगी थी कि वो आज सतना के उचेहरा भी जाएंगे पर अपने अलग अंदाज में मुख्यमंत्री पहले डिंडोरी के शहपुरा पहुंचे और वहां के एक बांध का निरीक्षण किया बांध और नहर में लापरवाही मिलने पर जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, अधिक्षण अभियंता और एसडीओ को निलंबित किया वहीं मंडला जिला अस्पताल के निरीक्षण में एंबुलेंस सुविधा में खामी पाई गई और ड्युटी से नदारद सीविल सर्जन को निलंबित करने का आदेश दिया है माना जा रहा है विगत दिनों रिक्शा में शव रख कर जा रहे पिता की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिससे भी सीएम नाराज थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!