3 करोड़ पचास लाख की लागत से बनेंगे आश्रम

मंडला में कुंभ स्थल में तीन करोड़ पचास लाख की लागत से परिक्रमावासियों के लिए आश्रम बनेंगे कुंभ स्थल में आयोजित कार्यक्रम संत समागम में प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके उक्त जानकारी दी लोक स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मां नर्मदा के किनारे स्थित कुंभ स्थल अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है इस स्थल पर बड़ी तादाद में परिक्रमावासी आते हैं उनके रहने के लिए और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन करोड़ साठ लाख का परिक्रमा स्थल का निर्माण किया जाएगा

संत समागम कार्यक्रम का आयोजन

गुरुवार को शरद पूर्णिमा और महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंडला के कुंभ स्थल में संत समागम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संपूर्ण जिले से साधु संतों को आमंत्रित किया गया था कार्यक्रम में संतों के साथ साथ प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके सहित जिला प्रशासन मौजूद रहा कार्यक्रम में सभी संतों का परंपरा अनुसार स्वागत किया गया सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर संत समागम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संतों ने अपने आर्शिवचन से सबको धर्म का उपदेश दिया। इस अवसर पर संतों के द्वारा भक्ति गीत एवं भक्ति भजन गाए गए।

3 करोड़ पचास लाख की लागत से बनेंगे आश्रम

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आयोजित संत समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंडला जिले में संत समागम का कार्यक्रम आयोजित होने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नगर की विशेषता होती है जिससे उसे धार्मिकता का भाव मिलता है कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!