तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

रविवार को मंडला जिले के चिरई डोंगरी में बड़ा हादसा हो गया है यंहा के तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार तालाब में तकरीबन दस बच्चे नहाने गए थे नहाने वक्त दो बच्चे तालाब के गहरे हिस्से में पहुंच गए थे दोनों बच्चों को डूबता देख कुछ बच्चों ने स्थानीय लोगों को जानकारी दी जिसके बाद बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया और तुरंत वहां मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों ही बच्चों को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा के न होने से बच्चों को नैनपुर ले जाया गया।

स्थानीय निवासी प्रभात साहू ने बताया कि दोनों को गंभीरावस्था में चिरईडोंगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिसकी वजह से उन्हें नैनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई।

सलमान कुरैसी सब इंस्पेक्टर थाना नैनपुर ने बताया कि चिरईडोंगरी तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। परिवार वाले उन्हें नैनपुर लेकर आये लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!