मंडला में सीएम,फग्गनसिंह कुलस्ते ने भरा नामांकन

मप्र के सीएम मोहन यादव आज मंडला पहुंचे लोकसभा चुनाव के लिए मंडला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री मौजूद रहे इस मौके पर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष, मंत्री सम्पतिया उईके सहित लोकसभा के तमाम विधायक और बड़ी तादाद में पदाधिकारी मौजूद रहे।

नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे

शुक्रवार को मंडला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते ने अपना नामांकन दाखिल किया इस मौके पर मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उपस्थित रहे मुख्यमंत्री और सांसद कुलस्ते ने सबसे पहले नर्मदा घाट पर पूजा किया उसके बाद सभा स्थल में पहुंच कर जनसभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए आपको फग्गनसिंह कुलस्ते को जिताना है भगवान राम और भगवान कृष्ण के समय कोई भूखा नहीं मरता था आज मोदी के समय में भी कोई भुखा नहीं है अस्सी करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं एक समय था जब मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक भ्रष्टाचार के आरोपों से नहीं बच पाते थे आज हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसका स्वयं का न घर है न परिवार है 142 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर लगातार काम कर रहा है।

राममंदिर बनने से कांग्रेस प्रत्याशी के पेट में दर्द

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंडला लोकसभा से कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो भगवान राम से चिढ़ता है मंदिर बनने के बाद से उनके पेट में दर्द है दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ऐसे ही लोगों को अपना प्रत्याशी बनाती है। मुख्यमंत्री यादव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मोदी ने 370 हटा दिया मंदिर बनवा दिया कहीं कोई दंगा हुआ क्या ये सारे काम कांग्रेस करती है मुख्यमंत्री से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को संबोधित कर आह्वान किया कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है हर एक बूथ से भर भर के वोट डालना चाहिए सभा संबोधन के बाद सभी लोग भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे यंहा पर पीठासीन अधिकारी को नामांकन दाखिल किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!