फर्जी वकील धराया ,15 केसों की कर रहा था वकालत

इंदौर के जिला कोर्ट में वकीलों ने एक फर्जी वकील को पकड़ा है खुद को वकील बताने वाला युवक कभी वकालत की पढ़ाई तो छोड़िए महाविद्यालय परिसर में भी नहीं गया इसके बावजूद वह 15 केसो की वकालत कर रहा था अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में स्टिंग कर युवक को दबोच लिया ओर पुलिस के हवाले कर दिया है।

ईदौर / शहर में हर एक पेशे में फर्जी लोगो की पहचान सामने आई है पर इस बार एक फर्जी वकील धराया है इंदौरएमजी रोड थाना क्षेत्र में मौजूद जिला न्यायालय में एक फर्जी वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिवम रघुवंशी पिता रवि रघुवंशी कोर्ट में बगैर किसी वकालत की पढ़ाई किए कैसों में पैरवी कर रहा था। उसके पास 15 कैस चल रहे है। कल अधिवक्ता उज्जवल फणसे और अर्पित वर्मा ने युवक को संदेही होने पर उसका स्टिंग ऑपरेशन कर लिया। जब युवक से उसकी पहचान से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो उसने देने से आनाकानी करते हुए अकड़ दिखाई जिसके बाद अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन में जानकारी दी और सभी वकील थाने पहुंचे और फर्जी वकील के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करा कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के मोबाइल को जप्त किया है जिसमें कई दस्तावेज मिले हैं

Leave a Comment

error: Content is protected !!