मौसम में बदलाव, कई स्थानों में बूंदाबांदी

मंडला जिले में आज सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिला बादलों के साथ घना कोहरा छाया रहा कुछ स्थानों में सुबह बुंदाबांदी हुई तो कुछ कुछ स्थानों पर दोपहर में बारिश भी हुई है जिससे तापमान में गिरावट महसूस की गई है लोग जगह जगह अलाव जलाकर ठंड से बचते दिखे आइएमडी की मानें तो अगले दो दिन शीत लहर और घने कोहरे की संभावना है।

तेज ठंड , अलाव ही सहारा

जिले में अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद लोगों के लिए दिन में अलाव ही सहारा बन गया है शुक्रवार से ही मौसम में बदलाव दिख रहा था पूरे दिन ठंडी हवाएं और बादल छाए रहे दिन में 20 डिग्री तापमान रहा वहीं शाम होते-होते तापमान में गिरावट आ गई थी शनिवार को सुबह से घना कोहरा और बादलों के चलते सूरज देवता नजर नहीं आए

बूंदाबांदी के बाद तापमान 17 से 20 डिग्री के बीच रहा है वहीं ठंडी हवाओं के चलते लोग गर्म कपड़ों के साथ आग के पास चिपके रहे। आइएमडी ने अनुमान लगाया है कि अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे उत्तर भारत में घने से भी घना कोहरे रहने की संभावना है अगले दो दिन तापमान में गिरावट रहेगी ठंडी हवाएं भी चल सकती है इसके बाद ही मौसम में सुधार होगा आइएमडी के अनुसार आज भारत के दो राज्य मध्यप्रदेश और बिहार में शीत दिन रहेगा कल से शीत लहर का दायरा बढ़ जाएगा मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में शीत लहर का प्रभाव अत्यधिक हो सकता है।

अलाव के साथ क्रिकेट मैच का आंनद

युवाओं में क्रिकेट को लेकर दिवानगी कितनी है यह किसी से छिपी नहीं है मंडला के निवास में टेनिस गेंद क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है खराब मौसम के बाद भी क्रिकेट के दीवाने मैच खेलने और मैच देखने के लिए पहुंच गए हाड़ कंपा देने वाली ठंड में युवक मैदान में मैच खेलते रहे तो वहीं मैदान के बाहर लोग आग जलाकर मैच का आंनद लेते रहे।

मौसम में बदलाव, कई स्थानों में बूंदाबांदी

Leave a Comment

error: Content is protected !!