ईमानदार सहजाद

टैक्सी में छूटा सोने चांदी से भरा बैग , चालक ने दिखाई ईमानदारी,कोतवाली टीआई ने किया सम्मान

टीकमगढ़ जिले में ऑटो चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए, सोने चांदी से भरा बैग, ले जाकर महिला को वापिस किया ईदगाह कॉलोनी रहने वाले शहजाद खान की जो पैसे से एक ऑटो ड्राइवर है,जिन्होंने मानवता दिखाते हुए, ऑटो में एक महिला का बैग छूट जाने के बाद ले जाकर वापस किया, आपको जानकर हैरानी होगी की, बैग सोने और चांदी के आभूषणों से भरा हुआ था, लेकिन उसके बाद बिना लालच किये, चलाक ने जाकर महिला को दिया, जानकारी अनुसार कुंज बिहारी कॉलोनी निवासी रजनी चौरसिया जो कि ललितपुर से टीकमगढ़ लौटी थी,जिनका पर्स गुम हो गया था, वह पर्स ईदगाह निवासी टैक्सी चालक शहजाद खान को मिला शहजाद खान ने पुलिस को सूचित किया, और थाने में पहुँच कर जमा किया,पर्स में महिला का आई डी कार्ड की मदद से फोन लगाया और थाने में महिला को सामान दिखाकर सौंपा, ऑटो चालक के द्वारा किये गए इस कार्य ने सभी का दिल जीत लिया वही सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने शहजाद खान को बधाई दी और अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!